MP: इंदौर के चिड़ियाघर में रेबीज से 6 भेड़ियों की मौत, बाकी दो को किया गया आइसोलेट

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में रेबीज के कारण 6 भेड़ियों की मौत होने के बाद अब सिर्फ दो भेड़िये बच गए हैं. इन दोनों को बचाने के लिए जू प्रबंधन जुट गया है. दोनों भेड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, जू प्रबंधन रेबीज के संक्रमण को दूसरे जानवरों में फैलने से रोकने के लिए तमाम उपाय कर रहा है.

Advertisement
कमला नेहरू जू इंदौर (फाइल फोटो) कमला नेहरू जू इंदौर (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह / धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • इंदौर जू में आठ में छह भेड़ियों की रेबीज से मौत
  • बचे हुए दो भेड़ियों के बचाने में जुटा जू प्रबंधन

मध्य प्रदेश के इंदौर जू में तीन दिनों में 6 भेड़ियों की मौत के बाद चिड़ियाघर प्रबंधन सकते में आ गया है. जिसके बाद अब जू में बचे हुए दो भेड़ियों को बचाने की कवायद शुरू कर दी गई है. चिड़ियाघर प्रबंधन के मुताबिक भेड़ियों की मौत रैबीज से हुई है. अभी तक तो इंदौर जू में बेहतर रखरखाव और देखरेख के चलते जानवरों का कुनबा लगातार बढ़ रहा था.

Advertisement

इस दौरान भेड़ियों की तादाद भी बढ़ गई थी और जू में कुल 8 भेड़िए हो गए थे. लेकिन अचानक कुछ भेड़ियों की तबीयत में आए बदलाव के कारण पिछले तीन दिनों में 6 भेड़ियों की मौत हो चुकी है.

फिलहाल 2 भेड़िए अभी बचे हुए हैं जिन्हें बचाने की कोशिश में अब जू प्रबंधन जुट गया है. दोनों भेड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है. चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा जब मृत भेड़ियों का पोस्टमार्टम कराया गया तो पाया गया कि भेड़ियों को रेबीज हुआ था. अब जू प्रबंधन इस संक्रमण को दूसरे जानवरों में फैलने से रोकने के लिए तमाम उपाय कर रहा है. जिसमें दवा का छिड़काव सहित जानवरों की मॉनिटरिंग शामिल है.

बाघों के कुनबे में इजाफा
वहीं दूसरी तरफ इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बाघों के कुनबे में इजाफा हो गया. बाघिन जमना ने चार शावकों को जन्म दिया. इसमें तीन शावक पीले और एक सफेद है. जिसके बाद अब बाघों की संख्या 13 पर पहुंच गई है. अभी शावकों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. किसी को पिंजरे के आसपास नहीं दिया जा रहा. जमना शावकों को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचा दे, इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. बाड़े में शावकों की निगरानी के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement