अजब एमपी की एक और गजब तस्वीर भोपाल में सामने आई है. मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड ने अपने यहां काम करने वाले दैनिक वेतन भोगियों को मिलने वाली छुट्टी को धर्म के आधार पर बांट दिया है जिसके कारण विवाद खड़ा हो गया है.
दरअसल 24 अगस्त को विभाग ने अपने यहां काम करने वाले दैनिक वेतन भोगियों को छुट्टियों की नई सूची जारी की थी जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि हिंदू कर्मचारी दूसरे धर्म के त्यौहार पर छुट्टी नहीं लेंगे तो वहीं मुस्लिम जन्माष्टमी और गुरुनानक जयंती के अलावा किसी हिंदू त्यौहार पर छुट्टी नहीं लेंगे...अब इस आदेश को यहां काम करने वाल दोनों धर्मों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मानने से इंकार कर दिया है.
कर्मचारियों का कहना है कि वो अभी तक सारे त्यौहार मनाते आएं हैं. दीवाली पर उनके घर मुस्लिम साथी भी आते हैं और ईद पर वो अपने मुसलमान साथियों के घर खुशियों में शरीक होते हैं लेकिन इस आदेश से वो अब ऐसा नहीं कर पाएंगे.
आदेश के मुताबिक हिन्दू कर्मचारी जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, दशहरा, दीपावली और गुरुनानक जयंती पर छुट्टी ले सकेंगे तो वहीं मुस्लिम कर्मचारी ईद, मोहर्रम, ईदुज्जुहा, जन्माष्टमी और गुरुनानक जयंती पर छुट्टी ले पाएंगे.
दरअसल इससे पहले दैनिक वेतन भोगियों को साल में 15 त्यौहारी छुट्टियां मिला करती थीं लेकिन 24 अगस्त को आए आदेश में ना केवल छुट्टियों की संख्या को कम कर 5 किया गया बल्कि धर्म के आधार पर बांट भी दिया गया.
केशव कुमार / रवीश पाल सिंह