MP: सरकारी अफसरों को कमलनाथ की चेतावनी, कहा- BJP का बिल्ला जेब में रखकर काम मत करो

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सरकारी अफसरों को चेतावनी दी है कि वे बीजेपी का बिल्ला जेब मे रखकर नौकरी ना करें.

Advertisement
कमलनाथ कमलनाथ

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • कमलनाथ ने दी अफसरों को चेतावनी
  • 'बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर काम न करें'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सरकारी अफसरों को चेतावनी दी है कि वे बीजेपी का बिल्ला जेब मे रखकर नौकरी ना करें. दरअसल, कमलनाथ भोपाल में संस्कृति बचाओ यात्रा के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान मंच से भाषण देते समय कमलनाथ ने कहा कि यह 15 साल के शासन के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के माध्यम से अपने 2 साल काटना चाहते हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं तो शासकीय कर्मचारियों से कहना चाहता हूं कि अभी 2 साल बचे हैं, अधिकारी हों या कर्मचारी, अपना भविष्य सुरक्षित रखना क्योंकि रिटायर भी हो गए तो फाइल तो ओपन हो ही जाएगी. अगर भारतीय जनता पार्टी का बिल्ला जेब में रखकर घूमते हैं तो वो कौन सी पैंट की कौन सी जेब है वो हम भी जानते हैं.

इसके बाद कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि आप वर्दी पहनते हैं. उस वर्दी की इज्जत करिए. किसी पार्टी की या किसी व्यक्ति की इज्जत मत करिए, वर्दी की इज्जत करिए वही काम आएगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है.

प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ को कुर्सी जाने का गम खा रहा है इसलिए वह अपनी खीझ शासकीय कर्मचारियों पर निकाल रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement