बाइकर ने जीप वाले को कुछ ऐसे सिखाया सबक, वीडियो हुआ वायरल

घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है. यहां के मनीषा मार्केट में एक जीप रॉन्ग साइड आ रही थी, जिसका विरोध करने युवक ने जीप के आगे अपनी बाइक अड़ा दी.

Advertisement
जीप से सामने युवक ने बाइक अड़ा दी. जीप से सामने युवक ने बाइक अड़ा दी.

आदित्य बिड़वई

  • भोपाल ,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले एक जीप सवार को सबक सिखाने एक बाइकर ने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो गया. यही नहीं बाइक सवार के इस कदम कि जमकर तारीफ हो रही है.

दरअसल, घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है. यहां के मनीषा मार्केट में एक जीप रॉन्ग साइड आ रही थी, जिसका विरोध करने युवक ने जीप के आगे अपनी बाइक अड़ा दी.

Advertisement

बाइक हटाने के लिए कई बार जीप वाला हॉर्न बजाने लगा, लेकिन युवक नहीं हटा. उसने जीप की नंबर प्लेट की फोटो भी खींच ली. इस विवाद के कारण काफी देर तक ट्रैफिक भी जाम रहा. रॉन्ग साइड आ रहे जीप वाले को बाकी लोगों ने भी गाड़ी हटाने कहा, लेकिन वह नहीं माना.

आखिरकार जीप चला रहा युवक आगबबूला हो उठा और उसने बाइक सवार की जमकर पिटाई लगा दी. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

सोशल मीडिया पर जीप चला रहे युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया पर की जा रही है. इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज किया है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

बताया जा रहा है कि इंदौर के रहने वाले निलय वर्मा ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर सबसे पहले शेयर किया था. जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर जीप सवार को जेल भिजवाने की मांग की जा रही है. वीडियो को शेयर करते हुआ एक यूजर ने लिखा कि, " बाइक वाला रियल हीरो है. जीप सवार को जेल भेजना होगा. लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहते हैं. बदलाव के लिए आगे तो आना ही होगा."

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, " जीप वाले का लाइसेंस कैंसिल कर देना चाहिए. विदेशों में लोग नियमों का पालन करते हैं, लेकिन कोई भी अपने देश में इन्हें नहीं मानता है. " 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement