भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने देवास के खातेगांव में तीन बत्ती चौराहे पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनेगी और इस बार 200 (दो सौ सीटें) पार करेंगे.
सिंह ने कहा, 'विधानसभा चुनाव में हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है, चुनाव हमारे लिए चुनौती नहीं, अवसर है क्योंकि हमारी सरकार ने जनकल्याण के इतने काम किए हैं कि कार्यकर्ता विश्वास के साथ जनता के बीच जाएंगे और चौथी बार भी परिश्रम की पराकाष्ठा कर जनता के विश्वास से अबकी बार 200 पार करेंगे.'
यहां बताते चलें कि राज्य में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं और विधानसभा में भाजपा के 165 विधायक है. भाजपा ने इस बार नारा दिया है, अबकी बार 200 पार. उसी के आधार पर जीत के दावे किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
न्यूज़ एजेंसी IANS के अनुसार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष गुरुवार की सुबह इंदौर से होशंगाबाद के लिए रवाना हुए. उन्होंने इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. इंदौर से होशंगाबाद जाते वक्त रास्ते में उनका कई स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ.
खातेगांव के तीन बत्ती चौराहा पर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारे पास देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है जो आज पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं. अमित शाह जैसे कुशल रणनीतिकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जैसा नेतृत्व हमें मिला है. कार्यकर्ता अपनी मेहनत के बूते मिशन 2018 और 2019 को साकार करेंगे.'
मोहित ग्रोवर