भोपाल: कॉलेज में लड़कियों ने हिजाब पहनकर खेला क्रिकेट-फुटबॉल, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद की आग मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है. वहां पर कॉलेज में कुछ छात्राएं फुटबॉल खेलते हुए हिजाब का समर्थन कर रही हैं. जोर देकर कह रही हैं कि हिजाब उनका हक है और सरकार को इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए.

Advertisement
कॉलेज में लड़कियों ने हिजाब पहनकर खेला क्रिकेट-फुटबॉल कॉलेज में लड़कियों ने हिजाब पहनकर खेला क्रिकेट-फुटबॉल

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • मध्य प्रदेश में शिक्षा मंत्री के बयान पर बवाल
  • हिजाब बैन की अटकलों के बीच प्रदर्शन
  • कांग्रेस ने राज्य के शिक्षा मंत्री का मांगा इस्तीफा

कर्नाटक में हिजाब विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. कई कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन तेज हो चुका है. कुछ जगहों पर तो लड़ाई भगवा बनाम हिजाब तक पहुंच गई है. इस बीच हिजाब विवाद की आग अब मध्य प्रदेश के भोपाल तक पहुंच गई है. वहां पर भी इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज में छात्राओं ने अपना विरोध प्रदर्शन किया है.

छात्राओं ने हिजाब पहनकर क्रिकेट और फुटबॉल खेला है. उन लोगों को जवाब देने का प्रयास है जो सवाल उठा रहे हैं कि नौकरी के दौरान या फिर किसी खेल के दौरान हिजाब नहीं पहना जा सकता है. इसके अलावा जब उन विरोध कर रही छात्राओं से बात की गई तो उनकी तरफ से साफ कहा गया कि हिजाब पहनना उनका हक है.

Advertisement

छात्राओं ने कहा हिजाब हमारा हक़ है. इसे हम से कोई नहीं छीन सकता. हम हिजाब पहनकर ही खेल सकते हैं और पढ़ सकते हैं और आईएएस भी बन सकते हैं. ऐसे में सरकार को हिजाब छोड़कर कॉलेजों में पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.

अब भोपाल में ये प्रदर्शन तब किया गया जब राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के एक बयान के बाद अटकलें लगने लगीं कि राज्य में हिजाब पर बैन लगा दिया जाएगा. लेकिन बाद में मंत्री ने सफाई पेश की और साफ कर दिया कि सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है. नरोत्तम मिश्रा ने भी जोर देकर कहा है कि सरकार ने ऐसा कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया है. लेकिन कांग्रेस ने इसे मध्य प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा बना दिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री को हटाने की मांग हो रही है और आरोप लगाया जा रहा है कि सद्भावना और शांति को खत्म करने का प्रयास है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में ये सारा विवाद जनवरी महीने में तब शुरू हुआ था जब 6 लड़कियां हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच गई थीं और उन्हें एंट्री नहीं दी गई. तभी से कर्नाटक में हिजाब को लेकर बवाल शुरू हुआ. कुछ दिन पहले शिमोगा में तो हिंसक प्रदर्शन तक देखने को मिल गया जहां पर पुलिस को फोर्स का इस्तेमाल करना पड़ गया और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. अभी के लिए इस मामले की सुनवाई कोर्ट में हो रही है. हाई कोर्ट के बड़ी बेंच को ये मामला भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement