BJP से मुकाबले के लिए टैलेंट हंट से कांग्रेस खोज रही नए चेहरे

कांग्रेस ने बीजेपी से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के प्लान के अनुरूप प्रगतिशील और विचारवान युवाओं को पार्टी का चेहरा बनाने की कवायद के लिए कांग्रेस ने युवा टैलेंट हंट शुरू किया है.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

कांग्रेस ने बीजेपी से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के प्लान के अनुरूप प्रगतिशील और विचारवान युवाओं को पार्टी का चेहरा बनाने की कवायद के लिए कांग्रेस ने युवा टैलेंट हंट शुरू किया है. इसके तहत टेलीविजन, सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर कांग्रेस तेजतर्रार युवा पेशेवरों और युवा नेताओं को तलाश करके प्रवक्ता के रूप में चयन करेगी.

Advertisement

एमपी में 8-9 फरवरी को इंटरव्यू

बता दें कि इस साल कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसीलिए पहले कांग्रेस ने इन राज्यों पर फोकस किया है. 40 साल से कम उम्र के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं. राजस्थान और कर्नाटक में इंटरव्यू लेने के लिए पार्टी ने प्रणव झा और प्रियंका चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम भेजी थी. इस कड़ी में अब मध्य प्रदेश में 8 और 9 फरवरी को महासचिव दीपक बावरिया, मीडिया प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव साक्षात्कार करेंगे.

महिला उम्मीदवारों को मिलेगी प्राथमिकता

विधानसभा चुनाव वाले तीन राज्यों में पार्टी के जिला स्तर से राज्य स्तर तक के प्रवक्ताओं के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है. राजस्थान और कर्नाटक में प्रवक्ताओं के लिए पार्टी के पास 700-700 से ज्यादा आवेदन आए थे और एमपी में 750 से अधिक आवेदन आए हैं. कांग्रेस कमेटी द्वारा चयनित प्रतिभागियों का चयन कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जाने के बाद चयनित सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी. इस प्रक्रिया में महिला उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

Advertisement

बीजेपी और संघ बैकग्राउंड नेताओं की नो एंट्री

कांग्रेस इन्हें युवा टैलेंट सर्च के जरिए केंद्रीय पैनल में भी शामिल करेगी. कांग्रेस का इस बात पर जोर ज्यादा है कि पैनलिस्ट भले ही कितना भी बड़ा प्रोफेशनल हो लेकिन उसका हिंदी बोलने का लहजा प्रभावशाली और उच्चारण साफ होना चाहिए. पार्टी युवाओं को चयन करने में इस बात का विशेष ख्याल रख रही है कि जिसे वो चुन रहे हैं वो बीजेपी और संघ से जुड़े न रहे हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement