MP: फिर नजर आया Black Panther, इस बार पार्टनर के संग कैमरे में हुआ कैद 

दो महीने में यह तीसरा मौका है जब Black Panther नजर आया है. इस बार Black Panther के साथ उसका साथी भी दिखा. Pench Tiger Reserve घूमने पहुंचे पर्यटकों ने अपने कैमरे में Black Panther की मूवमेंट को कैद किया है. Tiger Reserve में ब्लैक पैंथर को देखने के लिए महाराष्ट्र, एमपी सहित दूसरे राज्यों के लोग पहुंच रहे हैं.

Advertisement
अपने पार्टनर साथ ब्लैक पैंथर. अपने पार्टनर साथ ब्लैक पैंथर.

पुनीत कपूर

  • सिवनी,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर ब्लैक पैंथर (Black Panther) नजर आया है. इस बार यह खूंखार के साथ उसका पार्टनर भी दिखा है. पेंच टाइगर रिजर्व घूमने आए सैलियानों ने अपने कैमरे में यह नजारा कैद किया है. टाइगर रिजर्व में ब्लैक पेंथर के बार-बार नजर आने के चलते यहां सैलानियों का भारी भीड़ उमड़ रही है. महाराष्ट्र और एमपी सहित दूसरे राज्यों से लोग यहां पहुंच रहे हैं.

Advertisement

पेंच के खवासा के बफ़र एरिया में ब्लैक पैंथर अपने पार्टनर के संग जंगल की सड़क पार करते नजर आया. सैलानियों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया है. जिसके बाद से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें ब्लैक पैंथर पेड़ पर मौजूद है और नदी भी पार करता दिख रहा है. इस जानवर के लगातार नजर आने के चलते यहां सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. बीते दो महीनों में यह तीसरा मौका है जब पर्यटकों को ब्लैक पैंथर नज़र आया. 

गौरतलब है कि रुडयार्ड किप्लिंग की किताब "द जंगल बुक" की कहानी सिवनी के पेंच टाइगर रिज़र्व के जंगल में ही बुनी गई है. किताब में मोगली के जिस दोस्त बघीरा का ज़िक्र किया गया है, उसका रंग भी ब्लैक ही था इसलिए इस ब्लैक पैन्थर को बघीरा के नाम से जानने लगे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement