मध्य प्रदेश में जल्द होगी नए DGP की नियुक्ति, इस IPS का नाम रेस में सबसे आगे

Madhya Pradesh New Director General of Police: मध्यप्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द यूपीएससी (UPSC) को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा जाएगा.

Advertisement

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में सेक्रेटरी के तौर पर पदस्थ हैं सक्सेना
  • सुधीर सक्सेना SAF की छठी बटालियन के कमांडेंट रह चुके हैं

मध्य प्रदेश में नए पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) की नियुक्ति को लेकर कयास तेज हो गए हैं. वर्तमान में डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यलाय 4 मार्च को खत्न होने जा रहा है.

ऐसे में राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में प्रदेश का अगला डीजीपी कौन होगा, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. नए डीजीपी की रेस में सबसे आगे नाम सुधीर सक्सेना चल रहा है. 

Advertisement

1987 बैच के आईपीएस सुधीर सक्सेना को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस मध्यप्रदेश कैडर में भेज दिया गया है. इस बाबत 2 मार्च को कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निवेदन पर सुधीर सक्सेना को तत्काल प्रभाव से उनके पेरेंट कैडर भेजा जाता है. आदेश के बाद सुधीर सक्सेना का नया डीजीपी बनना लगभग तय हो गया है.

कौन हैं सुधीर सक्सेना?

सुधीर सक्सेना मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. फिलहाल सुधीर सक्सेना कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में सेक्रेटरी (सिक्योरिटी) के तौर पर पदस्थ है. सुधीर सक्सेना को साल 2016 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया था. इससे पहले सुधीर सक्सेना 1992 से लेकर साल 2001 तक मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का पद संभाल चुके हैं. 

सुधीर सक्सेना SAF की छठवीं बटालियन के कमांडेंट भी रह चुके हैं. इसके अलावा सुधीर सक्सेना आईजी इंटेलिजेंस, मुख्यमंत्री के ओएसडी, डीआईजी सीआईडी, डीआईजी सीबीआई, सेक्रेटरी मध्यप्रदेश भवन, एडीजी, एडिशनल और स्पेशल डीजी सीआईएसएफ के पद पर भी सुधीर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Advertisement

दिल्ली से मिलेगी नियुक्ति की हरी झंडी

मध्यप्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द यूपीएससी (UPSC) को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा जाएगा. दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement