झारखंड में नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है. पिकनिक स्थलों पर पुलिस और सिविल ड्रेस में जवान तैनात किए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. ड्रिंक एंड ड्राइव पर पूरी तरह पाबंदी है और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पर्यटकों को सेल्फी और वीडियो बनाते समय सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है.