रिम्स परिसर में हुए अवैध निर्माण को तो कानूनन गलत माना गया है लेकिन उसके म्यूटेशन, रजिस्ट्रेशन, नक्शा पास और माल गुजारी पर सवाल उठता है. उन लोगों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं जो इस परिसर में रहते हैं. बुलडोजर उनके सपनों को तहस-नहस कर रहा है. इस रिपोर्ट में हम आपको इस मुद्दे की पूरी जानकारी देंगे और बताएंगे कि कैसे अवैध निर्माण को सभी अनुमोदन मिल गए.