झारखंड के अधिकतर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड, शीतलहर और कोहरे का प्रभाव बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार और यूपी से सटे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पलामू में विजिबिलिटी मात्र 150 मीटर, जमशेदपुर में 700 मीटर और रांची में 800 मीटर तक सीमित रही। संथाल परगना क्षेत्र में भी विजिबिलिटी 400 मीटर दर्ज की गई है। सड़क परिवहन पर इसका प्रभाव पड़ा है जिससे NH मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है.