अपनों में ही तकरार! विधानसभा में आपस में भिड़ गए झारखंड सरकार के दो मंत्री, जानें पूरा मामला

सुदिव्य सोनू को संसदीय कार्य मंत्री का प्रभार सौंपा गया है, क्योंकि राधा कृष्ण किशोर अस्वस्थ हैं. सदन में उस समय अजीब माहौल बन गया जब सुदिव्य सोनू ने अपने ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को आड़े हाथों ले लिया. यह विवाद तब हुआ जब इरफान अंसारी कांग्रेस नेता प्रदीप यादव के सवाल पर व्यंग्यपूर्ण जवाब दे रहे थे.

Advertisement
झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य सोनू और इरफान अंसारी आपस में भिड़ गए झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य सोनू और इरफान अंसारी आपस में भिड़ गए

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

झारखंड विधानसभा में हैरान करने वाली स्थिति देखने को मिली जब सत्ता पक्ष के दो मंत्री आपस में ही भिड़ गए. आमतौर पर विपक्ष और सरकार के बीच बहस होती है, लेकिन इस बार संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. 

सुदिव्य सोनू को संसदीय कार्य मंत्री का प्रभार सौंपा गया है, क्योंकि राधा कृष्ण किशोर अस्वस्थ हैं. सदन में उस समय अजीब माहौल बन गया जब सुदिव्य सोनू ने अपने ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को आड़े हाथों ले लिया. यह विवाद तब हुआ जब इरफान अंसारी कांग्रेस नेता प्रदीप यादव के सवाल पर व्यंग्यपूर्ण जवाब दे रहे थे.

Advertisement

गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज पर बहस

कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने गोड्डा जिले में सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि वहां एक भी सरकारी नर्सिंग कॉलेज नहीं है. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार जल्द ही गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज की सौगात देगी.

इस पर प्रदीप यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सौगात देने की बात छोड़िए, यह बताइए कि पहले से बना कॉलेज भवन कब शुरू होगा? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या मंत्री को पता है कि यह भवन कब बना? इस पर इरफान अंसारी नाराज हो गए और बोले कि प्रदीप यादव खुद भी जानते होंगे, क्योंकि वे वहीं के विधायक हैं. उन्होंने व्यंग्य करते हुए यह भी कह दिया कि हो सकता है कि भवन उन्हीं ने बनवाया हो.

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को टोका

प्रदीप यादव और इरफान अंसारी के बीच हो रही बहस के दौरान संसदीय कार्य मंत्री सुदिव्य सोनू ने हस्तक्षेप किया और कहा कि सवाल और जवाब सीधे होने चाहिए, कटाक्ष नहीं किया जाना चाहिए. मर्यादा बनाए रखना जरूरी है. इस पर इरफान अंसारी भड़क गए और बोले कि सुदिव्य सोनू को हर मुद्दे में टांग अड़ाने की आदत है. जवाब में सुदिव्य सोनू ने कहा कि विधानसभा किसी की निजी संपत्ति नहीं है.

विपक्ष ने कसा तंज

विपक्ष ने इस विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि इरफान अंसारी अब ऐसा ढोल बन चुके हैं, जिसे विपक्ष पहले से ही बजा रहा था, लेकिन अब सत्ता पक्ष के नेता भी उसे ठोक-पीटकर बजाने लगे हैं. विपक्ष ने यह भी कहा कि इरफान हेमंत सरकार के लिए बोझ बन चुके हैं.

हालांकि, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीजुल ने मजाकिया लहजे में कहा कि जब घर में मेहमान आएं और उनसे बचना हो, तो आपस में लड़ाई कर लो ताकि मेहमान खुद ही चले जाएं. उन्होंने इसे सरकार की सोची-समझी रणनीति बताया ताकि बीजेपी सदन में हावी न हो सके.

बीजेपी विधायक राज सिंहा ने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों में भारी नाराजगी है, जबकि कांग्रेस सचेतक अनूप सिंह ने इसे सामान्य घटना बताते हुए कहा कि इसमें कोई टकराव नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement