झारखंड: बेपटरी हुई हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, कई ट्रेनों पर असर, रेलवे ने जारी की Cancelled Trains List

हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली गाड़ी 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस बड़े ट्रेन हादसे के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गई है. रेलवे ने फिलहाल कुछ ट्रेनें को रद्द कर दिया है.

Advertisement
Howara-CSMT Express derailed Howara-CSMT Express derailed

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली गाड़ी 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ये घटना झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुई. मंगलवार तड़के 3:43 बजे सन्नाटे में अचानक ट्रेन में जोरदार झटका लगा और ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस भीषण हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं.

इस बड़े ट्रेन हादसे के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गई है. रेलवे ने फिलहाल कुछ ट्रेनें को रद्द कर दिया है. जो नीचे दी गई हैं.

Advertisement
  • गाड़ी संख्या 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस

घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास 18 कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी. रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

  • टाटानगर: 06572290324
  • चक्रधरपुर: 06587 238072
  • राउरकेला: 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा: 9433357920, 03326382217
  • रांची: 0651-27-87115.
  • एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
  • एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
  • केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
  • सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
  • पी एंड टी 022-22694040
  • मुंबई: 022-22694040
  • नागपुर: 7757912790

SER के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मुंबई-हावड़ा मेल के कई डिब्बे बाराबम्बो के पास पटरी से उतर गए. दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए और उन्हें बाराबम्बो में प्राथमिक उपचार दिया गया है. अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है." राहत-बचाव अभियान अभी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement