हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली गाड़ी 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ये घटना झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुई. मंगलवार तड़के 3:43 बजे सन्नाटे में अचानक ट्रेन में जोरदार झटका लगा और ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस भीषण हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं.
इस बड़े ट्रेन हादसे के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गई है. रेलवे ने फिलहाल कुछ ट्रेनें को रद्द कर दिया है. जो नीचे दी गई हैं.
घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास 18 कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी. रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
SER के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मुंबई-हावड़ा मेल के कई डिब्बे बाराबम्बो के पास पटरी से उतर गए. दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए और उन्हें बाराबम्बो में प्राथमिक उपचार दिया गया है. अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है." राहत-बचाव अभियान अभी जारी है.
aajtak.in