बांग्लादेश बॉर्डर से जाली नोट तस्कर गिरफ्तार, नकली करेंसी बरामद

साहिबगंज जिले की बरहरवा जीआरपी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के वैष्णव नगर थाना क्षेत्र से जाली नोट तस्कर रंजन मंडल को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पांच सौ रुपये के नकली नोटों में पांच हज़ार रुपये बरामद हुए. आरोपी ने कबूला कि वह लंबे समय से नकली नोटों के धंधे में शामिल है और बांग्लादेश से भारत में सप्लाई करता था. पुलिस अब पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.

Advertisement
दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे  (Photo: Screengrab) दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे (Photo: Screengrab)

प्रवीण कुमार

  • साहिबगंज,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

झारखंड के साहिबगंज जिले में बरहरवा जीआरपी पुलिस को नकली नोट तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के वैष्णव नगर थाना क्षेत्र के हटाकपारा बौछा पारा (बांग्लादेश सीमा से सटा हुआ) से एक कुख्यात जाली नोट तस्कर को गिरफ्तार किया है. 

पकड़े गए तस्कर की पहचान रंजन मंडल के रूप में हुई है. उसके पास से पांच सौ रुपये के नकली नोट बरामद किए गए जिनकी कुल राशि पांच हज़ार रुपये है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में बरहरवा जीआरपी ने (रेल कांड संख्या बारह/पच्चीस) तीन तस्करों को चार लाख बारह हज़ार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

उसी मामले की कड़ी को जोड़ते हुए जीआरपी पुलिस ने एक आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और बॉर्डर इलाके से रंजन मंडल को दबोच लिया. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. 

आरोपी ने माना कि वह लंबे समय से नकली नोटों की तस्करी में शामिल है. उसने बताया कि जाली नोट बांग्लादेश से भारत में लाए जाते हैं और फिर अलग-अलग जिलों और राज्यों में खपाए जाते हैं. इस नेटवर्क में कई और लोग शामिल हैं, जिनकी जानकारी निकालने के लिए पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.

बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी रामा शंकर प्रसाद ने बताया, 'गिरफ्तार तस्कर बांग्लादेश से नकली नोट लाकर भारत के कई राज्यों में सप्लाई करता था, फिलहाल पुलिस उसके पूरे नेटवर्क और सहयोगियों का पता लगाने में जुटी हुई है. आने वाले दिनों में इस गैंग से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है.

Advertisement

इस गिरफ्तारी से एक बार फिर साफ हो गया है कि बांग्लादेश बॉर्डर से जाली नोटों की तस्करी अब भी एक गंभीर समस्या बन गई है. पुलिस लगातार इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान चला रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement