तेज प्रताप पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के आरोप, रांची में केस दर्ज

तेज प्रताप यादव को लेकर रांची में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला तेज प्रताप यादव के एक होटल में ठहरने को लेकर है. कोविड 19 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में तेज प्रताप के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

Advertisement
आरजेडी नेता तेज प्रताप (फाइल फोटो) आरजेडी नेता तेज प्रताप (फाइल फोटो)

आकाश कुमार

  • रांची,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST
  • विवादों में बने हुए हैं तेज प्रताप यादव
  • रांची में RJD नेता के खिलाफ केज दर्ज
  • कोरोना के निर्देशों के उल्लंघन का आरोप

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर रांची में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला तेज प्रताप यादव के एक होटल में ठहरने को लेकर है. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में तेज प्रताप के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. बिहार सरकार में मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव के खिलाफ IPC की धारा 188, 269, 270 & 34 के तहत केस दर्ज हुआ है.

Advertisement

तेज प्रताप पर आरोप है कि वह बिना वैध दस्तावेज के होटल में रुके और बिना 14 दिन के होम क्वारनटीन हुए वापस बिहार लौट गए. तेज प्रताप के खिलाफ रांची के चुटिया थाने में केस दर्ज हुआ है. 

इससे पहले रांची जिला प्रशासन ने होटल कैपिटल रेजिडेंसी के मैनेजर और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इन पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. दरअसल, तेज प्रताप यादव गुरुवार को अपने पिता और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मिलने गए थे. लालू यादव रांची रिम्स में भर्ती हैं. अपनी रांची यात्रा के दौरान तेज प्रताप होटल कैपिटल रेजिडेंसी में ठहरे थे. उन्हें कमरा नंबर 507 अलॉट किया गया था. पुलिस टीम और सीओ की जांच में इस बात की पुष्टि की है.   

बता दें कि 31 अगस्त तक झारखंड में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान होटल और गेस्ट हाउस खोलने की इजाजत नहीं है. इसके बावजूद तेज प्रताप यादव के लिए होटल खोल दिया गया और उन्हें ठहरने की इजाजत दी गई. पुलिस अफसर का कहना है कि यह लॉकडाउन का उल्लंघन है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement