झारखंड में अब आय, जाति, आवासीय सहित पांच प्रमाण पत्र बनाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में एक साथ ई-डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन सार्वजनिक सेवाओं की शुरुआत कर दी है.
इस ई-सेवा के तहत अब आय, जाति , आवासीय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सिंगल विंडो सिस्टम होगा. सेवा अधिकार अधिनियम के तहत इन प्रमाण पत्रों के लिए एक ही जगह आवेदन देना होगा और 21 दिनों के भीतर प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएंगे.
आवेदन की ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी. फॉर्म भरने के समय इसमें कोई त्रुटि होने की स्थिति में एसएमएस माध्यम से सूचना भी दी जाएगी. मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन सार्वजनिक सेवा के तहत इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सक्षम सर्विस डिलिवरी की जाएगी जो पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ काम करेगी. अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की बहुत संभावनाएं हैं और आईटी राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
aajtak.in