झारखंड में पांच नगर निगम समेत 34 निकायों के चुनाव की आज मतगणना हुई. निकाय चुनाव की मतगणना के लिए 28 केंद्र बनाए गए थे. इस मतगणना में बीजेपी का परचम लहराया है. 34 में से 20 निकयों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीते हैं. बता दें, नगर निगम के लिए 16 अप्रैल को मतदान हुआ था.
34 नगर निकायों में आज हुए मतगणना में बीजेपी का परचम लहराया है. झारखंड निकाय चुनाव में अकेले बीजेपी को 34 में से 20 निकायों में जीत हासिल हुई है. जबकि बीजेपी की सहयोगी पार्टी आजसू के खाते में 2 सीटें गयी हैं. वहीं, कांग्रेस ने 3 निकायों पर कब्जा जमाया है. जबकि जेएमएम ने 3 सीटें जीती है. निर्दलीय प्रत्याशी 2 सीटें, जबकि झामुमो और आरजेडी के खाते में एक-एक सीट आई हैं.
इसके अलावा रांची नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत हुई है. भारतीय जनता पार्टी को खूंटी और पाकुड़ में भी बड़ी जीत मिली है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के संसदीय क्षेत्र सिंह भूम में बीजेपी को करारा झटका लगा है. यहां झामुमो को जीत मिली है.
वहीं, रामगढ़ में बीजेपी के दिग्गज नेताओं और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का प्रचार भी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में नाकाम रहा है. यहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी की सहयोगी आजसू ने कब्जा किया है. संताल परगना में भी बीजेपी को करारा झटका लगा है. दुमका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
पहली बार दलगत आधार पर हुए झारखंड निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने खूंटी, पाकुड़ समेत पूरे प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया और राज्य की सभी नगर निगम पर कब्जा कर लिया है. रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, आदित्यपुर और मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर और डिप्टी मेयर सीट बीजेपी ने जीती है.
झारंखड नगर निकाय चुनावों को सूबे की रघुवर सरकार के लिए सेमी फाइनल माना जा रहा था. यह चुनाव दलीय आधार पर लड़े जा गए. वार्ड पार्षद को छोड़कर ऊपर के सभी पदों के चुनाव में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने अपने उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल दिया था. यह पहली बार है, जब मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव पार्टी आधार पर हो रहे हैं.
बीजेपी, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसु) सहित सभी दलों ने रांची के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.
रणविजय सिंह / धरमबीर सिन्हा