रांची में जर्जर स्कूल भवन भरभरा कर गिरा, मलबे में दबकर एक की मौत, 4 घायल

रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक जर्जर स्कूल भवन शुक्रवार सुबह ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त 5-6 लोग भवन में सो रहे थे. यह भवन वर्षों से बंद और खतरनाक घोषित था. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
भवन कई वर्षों से बंद पड़ा था (Photo: Satyajit Kumar/ITG). भवन कई वर्षों से बंद पड़ा था (Photo: Satyajit Kumar/ITG).

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

झारखंड के रांची में पिस्का मोड़ स्थित एक पुराने और जर्जर स्कूल भवन के ढहने से शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह हादसा सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के तंगरा टोली इलाके में हुआ.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह स्कूल भवन कई वर्षों से बंद पड़ा था और इसे खतरनाक घोषित किया गया था. स्कूल में पढ़ाई बंद थी, लेकिन रात में कुछ फेरीवाले और बेघर लोग उसमें आकर सोते थे. गुरुवार रात को भी 5-6 लोग इस भवन में सो रहे थे. शुक्रवार तड़के अचानक जोरदार आवाज के साथ स्कूल भवन का एक हिस्सा गिर गया.

यह भी पढ़ें: Ground Report: रांची का तबेले वाला स्कूल... गोबर की बदबू के बीच पढ़ते हैं बच्चे!

इस हदसे में अंदर सो रहे लोग मलबे में दब गए. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. मलबे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जबकि चार घायलों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement

मामलोे में पुलिस ने कही ये बात

थाना प्रभारी ने बताया कि यह स्कूल भवन पूरी तरह से निष्क्रिय था और नगर निगम द्वारा पहले ही इसे खतरनाक घोषित किया जा चुका था. इसके बावजूद कुछ लोग रात्रि विश्राम के लिए इसमें आते थे. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे पुराने और जर्जर भवनों को जल्द से जल्द गिराया जाए ताकि भविष्य में कोई और बड़ा हादसा न हो. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement