चतरा के सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक आवासीय विद्यालय में प्रिंसिपल पर छात्रा द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. इस घटना के विरोध में शनिवार सुबह छात्राओं ने सिमरिया चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और करीब एक घंटे तक सड़क को जाम रखा.
प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर चौक की पांचों सड़कों को ब्लॉक कर दिया और प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की. इससे चौक पर ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया. जानकारी मिलते ही बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय और थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझा-बुझाकर विद्यालय वापस भेजा.
छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप
अधिकारियों के विद्यालय पहुंचने के बाद एक छात्रा ने प्रिंसिपल पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया, जिससे विद्यालय प्रबंधन कटघरे में आ गया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया.
छात्राओं ने प्रिंसिपल पर भोजन और अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया.
ताज्जुब की बात यह रही कि इतनी बड़ी संख्या में छात्राएं विद्यालय से निकलकर प्रदर्शन करने पहुंच गईं और किसी को भनक तक नहीं लगी. इससे विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
बाल कल्याण समिति व पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर बाल कल्याण समिति के सदस्य भी विद्यालय पहुंचे और पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज किया. पुलिस पीड़िता के अभिभावक के आने का इंतजार कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि काउंसलिंग के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है, और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
सुनील कश्यप / सत्यजीत कुमार