सुरक्षाबलों को श्रीनगर के पास दाचीगाम नेशनल पार्क में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है. इन आतंकियों के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या में शामिल होने का शक है. सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी अभियान के तहत श्रीनगर के पास जबरवन पहाड़ियों और महादेवताप के नाम से जानी जाने वाली ऊंची पहाड़ी के पीछे दाचीगाम नेशनल पार्क के इलाके में यह मुठभेड़ हुई. इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन महादेव' रखा गया था.