रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कश्मीर रेल परियोजना को पाकिस्तान के लिए 'मुंहतोड़ जवाब' बताया, 'जो सिर्फ टेररिज्म में बिलीव करता है, भूखे मर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि चिनाब ब्रिज से यात्रा 3 घंटे कम होगी, बारामूला कन्याकुमारी से जुड़ेगा. जम्मू में सितम्बर तक प्लेटफॉर्म विस्तार से ट्रेन सीधी होगी. विशेष वंदे भारत ट्रेनें भी शुरू। अगले 5 वर्षों में लद्दाख तक रेल विस्तार की योजना है. देखें...