कश्मीर की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा पर्यटन पर आधारित है, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने उद्योग को प्रभावित किया है. घाटी में सैलानियों की कमी से टैक्सी ड्राइवरों की आमदनी गिरी है. एक ड्राइवर ने कहा, "कश्मीर जो भी है 80% डिपेंड टूरिस्ट पे... उनपे बहुत इफेक्ट हुआ." देखें...