कल श्रीनगर के अलग-अलग इलाकों से आठ मुहर्रम का जुलूस निकला, जिसमें एक जुलूस सिटी सेंटर यानी लाल चौक की तरफ भी बढ़ा. प्रशासन, जिसमें जिला अधिकारी, संभागीय प्रशासन, पुलिस और शिया संगठन शामिल थे, ने जुलूस से कई दिन पहले बात की थी. यह तय हुआ था कि जुलूस सुबह जल्दी निकलेगा, निर्धारित रास्तों पर चलेगा और गैर-राजनीतिक रहेगा, यानी सिर्फ धार्मिक होगा.