जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिसोती गांव में बादल फटने के बाद आई भीषण बाढ़ से भारी तबाही हुई है. घटना के तीन दिन बाद भी राहत और बचाव का काम जारी है. मलबे में जिंदगी की तलाश की जा रही है. अब तक 65 शव मिल चुके हैं. कई लोग सैलाब में बह गए हैं और कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं.