पहलगाम में हुए आतंकी हमले के स्थल पर बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं कि क्या आतंकियों ने इस बाइक का इस्तेमाल किया था और वे जंगल के रास्ते भागे. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में विदेशी यानी पाकिस्तानी आतंकवादियों के शामिल होने की आशंका है और NIA की टीमें भी जांच के लिए पहुंचेंगी.