एनआईए श्रीनगर में जांच कर रही है और बैसरन घाटी में चश्मदीदों के बयानों के आधार पर 3D मैपिंग की है जिससे आतंकियों के भागने के रूट को समझा जा सके. सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में आतंकी फारूक देड़वा का घर ध्वस्त कर दिया है, और अब तक कुल 10 आतंकियों के घर गिराए जा चुके हैं. लगभग 100 लोगों से पूछताछ जारी है, फॉरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है.