जम्मू और कश्मीर में आतंक के सफाये का अभियान पूरी ताकत से जारी है. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके में पिछले चार दिनों से एक एनकाउंटर चल रहा है. अखाल के घने जंगलों में चल रही इस मुठभेड़ में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. आतंकवादियों के ठिकानों पर विस्फोटक गिराए जा रहे हैं, जहां उनके छिपे होने का अंदेशा है.