जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. टोपी जहां किसी के इज्जत और सम्मान से जोड़ी जाती है वहीं पर टोपियां ठंड से बचने का भी एक उपाय है. कश्मीर में सदियों से टोपी पहनने का रिवाज चला आ रहा है. कितना आया टोपी और उसकी पहनावे में बदलाव बता रहे हैं अशरफ वानी इस रिपोर्ट में. देखें वीडियो.