कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के त्राल इलाके में संदिग्ध आतंकवादी शाकिब गनी को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी खुफिया इनपुट के नेतृत्व में संयुक्त बलों द्वारा की गई. शाकिब गनी के कब्जे से एक पिस्तौल और नौ राउंड गोलियां बरामद हुई हैं.