मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर की दो फाइलों का जिक्र कर रिश्वत की पेशकश का आरोप लगाया था. इस आरोप की अब CBI जांच होगी. सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वह जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे तब एक बड़े औद्योगिक घराने की फाइलें क्लियर करने के बदले में उनको 300 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था. हालांकि, उन्होंने पैसे लेने से इनकार किया और डीलों को रद्द कर दिया था. जब मलिक ने आरोप लगाए थे तब उन्होंने संघ का भी नाम लिया था. वीडियो में समझें क्या है पूरा मामला.
Satya Pal Malik, former Governor of the Jammu and Kashmir has claimed that he was offered Rs 300-crore bribe for clearing two files belonging to one of the top industrialist of the country and an RSS-affiliated man during his tenure, which he turned down and cancelled the deals. Now, the CBI will investigate the matter.