साल 2025 घाटी की अर्थव्यवस्था के लिए काफी बुरा साबित हुआ है. अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले से पर्यटन सीजन तबाह हो गया, जिसके बाद रॉटन मीट स्कैंडल ने रेस्टोरेंट कारोबार को ठप कर दिया. अब मौसम की मार ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) को भारी नुकसान पहुँचाया है, जिसे ठीक होने में पांच से छह महीने लग सकते हैं. इस राजमार्ग के बंद होने से सेब की फसल पर सीधा असर पड़ा है. हजारों ट्रक, जो सेब लेकर देश की विभिन्न मंडियों की ओर जा रहे थे, रास्ते में ही फंस गए हैं, जिससे करोड़ों के सेब बर्बाद हो गए हैं.