कश्मीर घाटी में तापमान शून्य से नीचे गिरने के साथ ही इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.8 दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन पर तापमान शून्य से 11 डिग्री नीचे चला गया. पहलगाम में पारा माइनस 7 में रिकॉर्ड किया गया. श्रीनगर में रात में पारा माइनस 4.8 पर तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, घाटी के अन्य क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट देखी गई. ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता अशरफ वानी.