जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. इस आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 65 तक पहुंच गया है. 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और 220 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं. आशंका है कि बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. सेना के जवान और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.