जम्मू-कश्मीर में हमलों के खिलाफ़ भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी है, जिसके तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. पहलगाम हमले के बाद पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों के घरों को आईईडी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया है. पिछले 48 घंटों में करीब पांच से छह ऐसे घरों पर कार्रवाई की गई है.