माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! ऐप लॉन्च, लाइव कर सकेंगे दर्शन

नवरात्रि को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने 'माता वैष्णो देवी' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए श्रद्धालु अब घर बैठे ही माता के लाइव दर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं भक्तगण माता की लाइव आरती भी देख सकेंगे.

Advertisement
माता वैष्णो देवी के लाइव दर्शन कर सकेंगे भक्त (फाइल फोटो) माता वैष्णो देवी के लाइव दर्शन कर सकेंगे भक्त (फाइल फोटो)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • अब घर बैठे ही होंगे माता के लाइव दर्शन
  • भक्तगण माता की लाइव आरती भी देख सकेंगे
  • एंड्रॉयड फोन पर प्लेस्टोर से ऐप होगा डाउनलोड

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है. नवरात्रि को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 'माता वैष्णो देवी' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए श्रद्धालु अब घर बैठे ही माता के लाइव दर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं भक्तगण माता की लाइव आरती भी देख सकेंगे. श्रद्धालु चाहें तो यात्रा के लिए इसी ऐप के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को इस ऐप को लॉन्च किया है. इस ऐप को एंड्रॉयड फोन पर प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.  

Advertisement

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा कि फिलहाल इसे आईओएस प्लेटफॉर्म से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. हालांकि जल्द ही यह सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी. मोबाइल ऐप पर एक फीचर ऐसा भी होगा जिसके जरिये श्रद्धालु हवन का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.

उन्होंने कहा कि भक्तों के लिए एक खुशखबरी है. तीर्थयात्रियों की संख्‍या की लिमिट बढ़ा दी गई है. पहले के नियमों के मुताबिक रोजाना 5000 भक्‍त माता के दर्शन कर सकते थे. लेकिन अब यह संख्‍या बढ़ाकर 7000 कर दी गई है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए कोरोना टेस्टिंग कराना अनिवार्य होगा. नवरात्र के दौरान पिछले साल की तरह इस साल भी 'महा चंडी यज्ञ' का आयोजन किया जाएगा.  

देखें: आजतक LIVE TV 

Advertisement

बता दें, 1986 में बोर्ड का गठन होने के बाद माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है. लेकिन कोरोना के चलते इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. 16 अगस्त से यात्रा शुरू की गई थी, वह भी सेफ्टी प्रोसीजर के साथ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement