अखनूर में आतंकियों से लड़ते हुए JCO कुलदीप शहीद, किश्तवाड़ में तीन दहशतगर्द ढेर

जम्मू के अखनूर में आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में 9 पंजाब रेजिमेंट के जेसीओ कुलदीप चंद आतंकियों की घुसपैठ को रोकते हुए शहीद हो गए. उनकी शहादत के बाद टांडा सैन्य छावनी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो और दहशतगर्द को ढेर कर दिया.

Advertisement
भारतीय सेना के जवान (फाइल फोटो) भारतीय सेना के जवान (फाइल फोटो)

कमलजीत संधू

  • जम्मू,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बर्फीले क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शनिवार को दो और दहशतगर्द को  ढेर कर दिया गया. वहीं, जम्मू के अखनूर सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) कुलदीप चंद शहीद हो गए.

पिछले दो दिनों में किश्तवाड़ के छत्रु इलाके में अब तक कुल तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. इनमें से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के टॉप कमांडर सैफुल्ला के रूप में हुई है, जो पिछले एक साल से चिनाब घाटी में सक्रिय था.

Advertisement

सेना के ब्रिगेडियर जे.बी.एस. राठी और डीआईजी श्रीधर पाटिल ने बताया कि 9 अप्रैल से चल रही इस संयुक्त अभियान में सेना और पुलिस के विशेष बलों ने अत्यधिक बर्फबारी और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद आतंकियों को चारों ओर से घेरकर मार गिराया. ड्रोन, UAV और नाइट विजन उपकरणों की मदद से इलाके की निगरानी की गई ताकि कोई आतंकी भाग न सके.

इस अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं जिनमें M-4 कार्बाइन, एके-47 राइफल और अन्य युद्ध सामग्री शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अंतिम चरण में है, और सभी आतंकियों के सफाए तक जारी रहेगा.

वहीं, एक अलग ऑपरेशन में 9 पंजाब रेजिमेंट के जेसीओ कुलदीप चंद अखनूर सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ को रोकते हुए शहीद हो गए. उनकी शहादत के बाद  टांडा सैन्य छावनी में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisement

हमीरपुर के रहने वाले कुलदीप चंद साल 1996 में सेना में भर्ती हुए थे. वो वर्तमान में 9 पंजाब रेजिमेंट में अपनी सेवा दे रहे थे और अखनूर में उनकी तैनाती थी. शहीद कुलदीप अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और बेटी छोड़ गए हैं . शहीद कुलदीप के छोटे भाई विदेश में नौकरी करते हैं और उन्हें भी सूचना दे दी गई है.

एलजी मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वीर कुलदीप चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा, उधमपुर के बसंतगढ़ और रामनगर क्षेत्रों में भी सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है. पूंछ, बिलावर, बानी और कठुआ के अन्य इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने कहा है कि कोई भी आतंकी जो इस क्षेत्र की शांति भंग करने का प्रयास करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement