श्रीनगर में पंजाब के दो मजदूरों की हत्या करने वाला आतंकी गिरफ्तार

पुलिस ने श्रीनगर से गिरफ्तार आतंकवादी के पाकिस्तान कनेक्शन के बारे में भी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि आदिल सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं से संपर्क में आने के बाद आतंकवाद की दुनिया में घुसा.

Advertisement
जम्मू कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार.  जम्मू कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार.

aajtak.in

  • श्रीनगर ,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस को श्रीनगर में पंजाब के दो मजदूरों की हत्या वाले हमले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज (मंगलवार को) पंजाब के दो मजदूरों की हत्या करने वाले आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. 

जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद किया है, जिसे हमले में इस्तेमाल किया गया था. पकड़े गए आतंकवादी का नाम आदिल मंजूर लंगू है. पुलिस के अनुसार आदिल मंजूर ने ही सात फरवरी को शहर के हब्बा कदल इलाके में पंजाब के दो मजदूरों पर गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी थी.

Advertisement

पुलिस ने आदिल मंजूर के पाकिस्तान कनेक्शन के बारे में भी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया. आदिल सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं से संपर्क में आने के बाद आतंकवाद की दुनिया में घुसा. 

आपको बता दें कि घटना बीते बुधवार की है जब जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों की गोलीबारी में पंजाब के एक शख्स की मौके पर ही मौत हो थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसे बचाया नहीं जा सका. गोलीबारी की यह घटना श्रीनगर के शाह कदल इलाके में सात फरवरी की  शाम को हुई थी. बाद में पुलिस ने मृतक युवक की पहचान 31 साल के अमृतपाल सिंह और रोहित माशी के तौर पर की. आतंकियों की गोलीबारी में उसके पेट में गोली जा लगी थी और युवक को बचाया नहीं जा सका था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement