शोपियां में छापेमारी, अनंतनाग में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, कठुआ में सर्च ऑपरेशन... J-K में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

जम्मू के कठुआ जिले में एलओसी के पास सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. कल शाम आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बताया जा रहा है कि इसमें एक लड़की घायल हो गई है, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकी पहले कांटेक्ट पॉइंट से भागने में सफल रहे.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई

मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और शोपियां पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए शोपियां जिले में अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई एफआईआर संख्या 09/2024 के तहत यूएपीए की धारा 13 के मामले में की गई है. छापेमारी में हुर्रियत (जी) से जुड़े मोहम्मद अमीन पर्रे के आवास समेत कई अन्य स्थानों को शामिल किया गया है.

इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के सुंगालन वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है, जिसमें कारतूस, ग्रेनेड, मैगजीन और अन्य संदिग्ध सामग्री शामिल हैं.

Advertisement

कठुआ में सर्च ऑपरेशन जारी

दूसरी तरफ जम्मू के कठुआ जिले में एलओसी के पास सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. कल शाम आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बताया जा रहा है कि इसमें एक लड़की घायल हो गई है, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकी पहले कांटेक्ट पॉइंट से भागने में सफल रहे. 

सन्याल गांव में 4-5 आतंकी छिपे होने की खबर है. आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बनाया था, लेकिन वे भागने में सफल रहे. सुरक्षा बलों की कई टीमें मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की तलाशी ले रही हैं. 

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट

इस बीच बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है और अग्रिम चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गई है, क्योंकि खुफिया इनपुट से पता चला है कि आतंकवादी संगठनों की ओर से और अधिक आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement