कश्मीर में हादसे का शिकार हुआ पैरा कमांडो, अपनी ही राइफल की गोली लगने से मौत

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब वह अपनी सर्विस राइफल की सफाई कर रहे थे उस दौरान गोली उनको लग गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अशरफ वानी

  • श्रीनगर ,
  • 09 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के मानसबल क्षेत्र में सेना के एक पैराट्रूपर की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि 31 पैरा के तारण कुमार की मौत हो गई है. वह मानसबल में सेना के थर्ड सेक्टर मुख्यालय में तैनात थे.

उन्होंने कहा कि जब वह अपनी सर्विस राइफल की सफाई कर रहे थे उस दौरान गोली उनको लग गई और वह घायल हो गए. कठुआ के रहने वाले तारण कुमार को तुरंत पास के ही अस्पताल में ले जाया गया जिसके बाद उन्हें श्रीनगर में सेना के 92 बेस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और इस संबंध में आगे की जांच शुरू की है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को शोपियां जिले में एक और पैरा कमांडो की मौत हो गई थी.

शोपियां में कैसे हुई थी मौत

शोपियां जिले में सेना एक पैरा कमांडो ने शुक्रवार को आत्महत्या कर कर ली थी. पुलिस ने बताया कि 23 पैरा रेजिमेंट के कमांडो सिपाही करमजीत सिंह ने सुबह अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. 

पुलिस ने आगे बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement