पाकिस्तान से बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसा तेंदुआ, जम्मू के सांबा में अलर्ट जारी

एक अधिकारी ने जानकरी दी कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा चौकी नर्सरी के पास लगी बाड़ को पार करते कैमरे में तेंदुआ कैद हुआ है. संबंधित बीएसएफ यूनिट से सूचना मिलने के बाद सभी सीमा पुलिस चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Advertisement
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ

aajtak.in

  • सांबा (जम्मू),
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर (आईबी) से सटे रामगढ़ सेक्टर में एक तेंदुआ पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुस आया. इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने रामगढ़ के सांबा में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही वन्य विभाग की टीमों को तेंदुए की तलाश में लगाया गया है. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने जानकरी दी कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा चौकी नर्सरी के पास लगी बाड़ को पार करते कैमरे में तेंदुआ कैद हुआ है. संबंधित बीएसएफ यूनिट से सूचना मिलने के बाद सभी सीमा पुलिस चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि उन्हें निवासियों को तेंदुए की उपस्थिति के बारे में सूचित करने और विशेष रूप से रात के दौरान घूमने के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. वन्यजीव संरक्षण विभाग को भी सूचित कर दिया गया है और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए नर्सरी चौकी के पास केसो, बरोटा, लगवाल, पखरी और आसपास के गांवों में पुलिस दलों को भेजा गया है. साथ ही स्थानीय लोगों से घने पेड़-पौधों वाले इलाके में नहीं जाने की सलाह दी गई है. साथ ही किसानों को खेतों में भी सतर्कता बरतने को कहा गया है.

मध्य प्रदेश में भी दिखा था तेंदुआ

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के खरगोन में महेश्वर फॉरेस्ट रेंज के जाम गेट सड़क पर तेंदुआ नजर आया था. इंदौर से लौट रहे कार सवार युवकों ने तेंदुए को मोबाइल कैमरे से कैद कर लिया. वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने इस वीडियो की पुष्टि की थी. क्षेत्र में बार-बार तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में भय पैदा हो गया. हालांकि, वन विभाग अलर्ट रहने का दावा कर रहा है.

Advertisement

दरअसल, खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर महेश्वर तहसील के वन रेंज पाडल्या में आने वाले जाम गेट के पास रात में तेंदुआ दिखाई दिया. इंदौर से अपने घर सोमाखेड़ी लौट रहे कुछ लोगों को कार रोककर जानवर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement