जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. कुलगाम जिले के खुर गांव में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो आतंकी मार गिराए गए. एनकाउटंर के दौरान कुछ जगहों पर झड़प की खबर है. इसके बाद कुलगाम और शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
सुरक्षाबलों के अनुसार, कुलगाम के दमहल हांजीपोरा के खुर गांव में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इस इनपुट के बाद आज यानी सोमवार सुबह कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
हुर्रियत नेता के बेटे समेत दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
जैसे ही सुरक्षाबलों का दस्ता खुर गांव के एक घर के पास पहुंचा, तभी फायरिंग शुरू हो गई है. सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से फायरिंग जारी है. बताया जा रहा है कि घर में दो आतंकी छिपे थे. आस-पास के इलाके को घेर लिया गया है. इस दौरान मामूली झड़प की खबर है.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार
गौरतलब है हाल में ही हिज्बुल के टॉप कमांडर रियाज नायकू को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था. वहीं, बीते मंगलवार को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में दो आतंकियों को मार गिराया था, जिसमें हिज्बुल का डिप्टी कमांडर जुनैद सेहराई भी था. उसके पिता अलगाववादी नेता और तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरपर्सन हैं.
शुजा उल हक