जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. गुलाम अहमद मीर दूरो से, जबकि विकार रसूल वानी बनिहाल से चुनाव लड़ेंगे. फारूक अब्दुल्ला के घर पर गठबंधन को लेकर फाइनल बैठक के बाद कांग्रेस ने अपने उम्मीदावरों का ऐलान किया है.

Advertisement
कांग्रेस ने J-K के लिए 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की कांग्रेस ने J-K के लिए 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:29 AM IST

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें त्राल, अनंतनाग और डोडा क्षेत्र सहित नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार शामिल हैं.

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. पहली लिस्ट फारूक अब्दुल्ला के घर पर मीटिंग के बाद जारी की गई है. दोनों पार्टियों ने सोमवार को सीट बंटवारे के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दिया है और तभी नामों की लिस्ट जारी की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में ट‍िकट को लेकर मचा कोहराम, बीजेपी को उठाना पड़ेगा चुनाव में नुकसान? देखें दंगल श्वेता सिंह के साथ

कांग्रेस 32, एनसी 51 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

समझौते के तहत, जम्मू और कश्मीर की 90 सीटों में से, नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, और सीपीआई (एम) और जेएंडके पैंथर्स पार्टी को एक-एक सीट दी गई है. हालांकि, पांच विधानसभा क्षेत्र - सोपोर, बनिहाल, भद्रवाह, डोडा और नगरोटा में दोनों दलों ने फ्रेंडली फाइट का मन बनाया है. मसलन, दोनों दल यहां अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

पहले चरण में कांग्रेस पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी

18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव में, जिसमें 24 सीटें शामिल हैं, नेशनल कॉन्फ्रेंस घाटी में 12 और जम्मू क्षेत्र में छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस घाटी में तीन और जम्मू क्षेत्र में दो सीटों पर चुनाव लड़ रही होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली से जम्मू-कश्मीर को चलाने का कोई मतलब नहीं', राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उतारे 18 उम्मीदवार

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने भी बातचीत फाइनल होने के बाद सोमवार को 18 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है. फारूक अब्दुल्ला ने उम्मीदवारों को फाइनल किया और एक्स पर कैंडिडेट्स की लिस्ट शेयर की गई है.

  1. जस्टिस (रिटायर्ड) हसनैन मसूदी, पंपोर
  2. मोहम्मद खलील बंद, पुलवामा
  3. गुलाम मोही-उद-दीन मीर, राजपोरा
  4. शौकत हुसैन गनी, जैनपोरा
  5. शेख मोहम्मद रफी, शोपियां
  6. सकीना इट्टू, डीएच पोरा
  7. पीरजादा फिरोज अहमद, देवसर
  8. चौधरी जफर अहमद, लारनू
  9. अब्दुल मजीद लारमी, अनंतनाग
  10. पश्चिम बशीर अहमद वीरी, बिजबेहरा
  11. रेयाज अहमद खान, अनंतनाग पूर्व
  12. अल्ताफ अहमद कालू, पहलगाम
  13. महबूब इकबाल, भदरवाह
  14. खालिद नजीब सोहरवर्दी, डोडा
  15. अर्जुन सिंह राजू, रामबन
  16. सज्जाद शाहीन, बनिहाल
  17. सज्जाद किचलू, किश्तवाड़
  18. पूजा थोकुर, पदेर-नागसानी
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement