जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में महिला तीमारदार ने पेट में मारी लात, CCTV में कैद घटना

घटना उस समय हुई जब एक मरीज की मृत्यु के बाद उसके परिजन अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भड़क उठे. शुरुआत में तीमारदारों और मेडिकल स्टाफ के बीच तकरार और बहस देखने को मिली.

Advertisement
लाल घेरे में लात से मारती महिला- (Photo: Screengrab) लाल घेरे में लात से मारती महिला- (Photo: Screengrab)

मीर फरीद / सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला डॉक्टर के साथ मरीज के तीमारदारों ने मारपीट की. यह पूरी घटना इमरजेंसी वार्ड में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है.

महिला डॉक्टर की पेट में मारी लात
घटना उस समय हुई जब एक मरीज की मृत्यु के बाद उसके परिजन अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भड़क उठे. शुरुआत में तीमारदारों और मेडिकल स्टाफ के बीच तकरार और बहस देखने को मिली, लेकिन देखते ही देखते मामला हिंसा में बदल गया. CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक गुस्साए तीमारदार ने महिला डॉक्टर को पेट में लात मारी और उसके साथ धक्का-मुक्की की.

Advertisement

इस अमानवीय व्यवहार के बाद अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. GMC प्रशासन का कहना है कि किसी भी डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी के साथ मारपीट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस घटना ने न सिर्फ चिकित्सा जगत को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. महिला डॉक्टरों के साथ हिंसा की यह घटना चिकित्सकीय संस्थानों में काम करने वाले स्टाफ के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है.

पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है, और CCTV फुटेज के आधार पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है. डॉक्टरों की सुरक्षा और सम्मान के मुद्दे को लेकर अब मेडिकल एसोसिएशनों से लेकर आम नागरिकों में भी आक्रोश देखा जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement