जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 5 नागरिकों को असम राइफल्स द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोपों के बाद सेना ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल, 20 नवंबर को जवानों को किश्तवाड़ सेक्टर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा एक ऑपरेशन शुरू किया गया था. आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान नागरिकों के साथ जवानों ने कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. इसको लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों का आरोप है कि शुक्रवार रात जिले के चस्क इलाके में सेना ने चार नागरिकों के साथ दुर्व्यव्हार किया था. पुलिस ने इन आरोपों पर कहा था कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं. पीड़ित, मेहराज-उद-दीन, मुश्ताक अहमद, अब्दुल कबीर, और सज्जाद अहमद - ये सभी मजदूर और क्वाथ गांव के मूल निवासी थे. जानकारी के अनुसार इस घटना में इन्हें चोट भी लगी है.
उधऱ, नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने आतंकवादियों की घुसपैठ- आतंकवादी साजिश से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर में 8 ठिकानों छापेमारी की है.
यह भी पढ़ें: जम्मू में कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर चला JDA का बुलडोजर, पीड़ित बोले- बिना नोटिस हुआ एक्शन
जानकारी के अनुसार, NIA ने आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और साजिश मामले में रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ समेत आठ जगहों पर छापेमारी की है. समाचार एजेंसी एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले बुधवार को जांच एजेंसी ने आतंकवाद को बढ़ावा देने और फंडिंग के लिए मादक दवाओं की खरीद-बिक्री करने लिए प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों की साजिश से जुड़े 2020 के कश्मीर नार्को-आतंकवाद मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.
सुनील जी भट्ट