जम्मू-कश्मीर: जिस आतंकी की एक साल से थी तलाश, उसे सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में किया ढेर

गुरुवार सुबह 8:30 बजे के आसपास आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. अमरनाथ यात्रा से ठीक एक हफ्ते पहले शुरू किए गए इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन बिहाली’ नाम दिया गया है.

Advertisement
उधमपुर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर (Photo- PTI) उधमपुर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर (Photo- PTI)

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का एक आतंकी मारा गया. सुरक्षाबल पिछले एक साल से इस आतंकी की तलाश में थे. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. तीन अन्य जैश आतंकियों की तलाश अभी भी जारी है जिनके इलाके में छिपे होने की आशंका है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी खराब मौसम के बीच बसंतगढ़ के ऊपरी क्षेत्रों में छिपे हुए हैं. यह मुठभेड़ आज सुबह तब शुरू हुई जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर बसंतगढ़ क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद मौके पर अतिरिक्त बल भी भेजे गए.

सुबह 8:30 बजे के आसपास आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन बिहाली’ नाम दिया गया जो अमरनाथ यात्रा से ठीक एक हफ्ते पहले शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: पुंछ में PAK गोलाबारी के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, कहा –'राष्ट्रीय स्तर पर उठाऊंगा आवाज'

गुरुवार सुबह शुरू हुआ एनकाउंटर
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) भीम सेन टुटी ने जानकारी दी, “आज सुबह 8:30 बजे के करीब आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के समय वहां चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी और हम पिछले एक साल से इस ग्रुप पर नजर रखे हुए थे.” उन्होंने यह भी बताया कि कोहरे के बावजूद तलाशी अभियान जारी है और सही स्थिति मौसम साफ होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकी सहित सभी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हैं और उन्हें करूर नाला क्षेत्र में सेना की पैरा कमांडो टीम ने घेरा था. 

इससे पहले, सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने आज सुबह X (पर एक पोस्ट में लिखा, “विशेष खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में संयुक्त अभियान शुरू किया है....ऑपरेशन अभी जारी है.”

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर

ऑपरेशन बिहाली

इस ऑपरेशन को "ऑपरेशन बिहाली" नाम दिया गया है और यह सालाना अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले शुरू किया गया है. इसके अलावा, बुधवार देर रात सांबा जिले के पुरमंडल इलाके में भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि वहां कुछ नहीं मिला और ऑपरेशन को शांतिपूर्वक समाप्त कर दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement