कांग्रेस में रार जारी, जम्मू में कार्यकर्ताओं ने किया गुलाम नबी आजाद के खिलाफ प्रदर्शन

राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद रहे गुलाम नबी आजाद के खिलाफ मंगलवार को जम्मू में प्रदर्शन हुआ. कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने जम्मू में सड़क पर उतरकर गुलाम नबी आजाद के खिलाफ प्रदर्शन किया और पार्टी विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप लगाया.

Advertisement
जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • जम्मू में गुलाम नबी आजाद के खिलाफ प्रदर्शन
  • पार्टी विरोधी गतिविधि चलाने का आरोप

एक तरफ राजनीतिक दल पांच राज्यों में हो रहे चुनावों की तैयारियों में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी ओर देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस आपसी कलह से सूझ रही है. राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद रहे गुलाम नबी आजाद के खिलाफ मंगलवार को जम्मू में प्रदर्शन हुआ, साथ ही पुतला भी फूंका गया.

कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने जम्मू में सड़क पर उतरकर गुलाम नबी आजाद के खिलाफ प्रदर्शन किया और पार्टी विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के समर्थन में नारे भी लगाए.

Advertisement


बता दें कि बीते दिनों गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में बीते दिनों कांग्रेस के बड़े नेता जम्मू में मिले थे. ये वही नेता थे जिन्होंने चिट्ठी लिखकर कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे और पार्टी में जल्द ही चुनाव करवाने की अपील की थी.

यही कारण है कि कांग्रेस में लगातार गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेताओं का विरोध शुरू हुआ है. जम्मू में हुए कार्यक्रम में ही गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. साथ ही यहां कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी के भविष्य पर सवाल खड़े किए गए थे.

आजाद के अलावा आनंद शर्मा भी निशाने पर    
एक ओर जम्मू में गुलाम नबी आजाद का विरोध हो रहा है, तो दूसरी ओर आनंद शर्मा भी निशाने पर हैं. आनंद शर्मा ने बीते दिनों बंगाल में कांग्रेस पार्टी के गठबंधन पर सवाल उठाया था. जिसके बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उनपर पलटवार किया और कहा कि वो बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाला बयान ना दें. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement