JK: जम्मू में फिर मिली आतंक की सुरंग, 150 मीटर लंबी और 30 फीट है गहरी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की साजिशें लगातार नाकाम हो रही है. शनिवार को आतंकियों की एक सुरंग का पता बीएसएफ ने लगाया है. ये सुरंग लगभग 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी है. बीएसएफ की टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान आतंक की इस सुरंग का पता लगाया है.

Advertisement
जम्मू में BSF ने सुरंग का पता लगाया है (फोटो-आजतक) जम्मू में BSF ने सुरंग का पता लगाया है (फोटो-आजतक)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर में फिर मिली सुरंग
  • भारत में घुसपैठ के लिए साजिश
  • 150 लंबी, 30 फीट गहरी सुरंग

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की साजिशें लगातार नाकाम हो रही है. शनिवार को आतंकियों की एक सुरंग का पता बीएसएफ ने लगाया है.  ये सुरंग लगभग 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी है. बीएसएफ की टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान आतंक की इस सुरंग का पता लगाया है.  ये टनल जम्मू के पंसार इलाके में बीपी नंबर 14 से 15 के बीच में मौजूद था. 

Advertisement

बता दें कि पिछले 6 महीने में सांबा, हीरानगर और कठुआ इलाके में पता लगने वाला ये चौथा सुरंग है, जबकि पूरे जम्मू क्षेत्र में ये 10वां सुरंग है जिसे बीएसएफ ने पिछले 6 महीने में पता लगाया है. 

बता दें कि जून 2020 में इसी स्थान पर बीएसएफ ने पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया था. इस ड्रोन के जरिए पाकिस्तान भारत में हथियारों की सप्लाई करना चाह रहा था. नवंबर 2019 में बीएसएफ ने इस स्थान पर पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दी थी.  

हथियारों का जखीला बरामद 

इस बीच जम्मू कश्मीर के मंडी में बीएसएफ ने भारी मात्रा में हथियारों का एक जखीरा जब्त किया है और आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है.  खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और राष्ट्रीय राइफल्स की टीम ने डोबा मोहल्ला के जंगलों में एक अभियान चलाया. यहां पर बीएसएफ ने  एक एके 47 राइफल, 3 एके मैगजीन, 3 चीनी पिस्टल बरामद किया. 

Advertisement

देखें: आजतक TV LIVE

इसके अलावा सेना ने पिस्टल की मैगजीन, गोलियां, हैंड ग्रेनेड, यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद किया है. सेना जंगल में अभी भी सर्च अभियान चला रही है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement