हिमाचल प्रदेश के चमेरा डैम में पानी न होने की वजह से तीन महीने से बारिश न होने के कारण स्थिति गंभीर हो गई है. डैम में हजारों लकड़ियां तैरती हुई मिलने से जल संकट और बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन को जल संरक्षण के लिए त्वरित कदम उठाने होंगे ताकि आगामी समय में जल की कमी न हो और पर्यावरण का संतुलन बना रहे.