हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक बादल फटने की 20 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे मंडी में कई लोग घायल हुए हैं. बादल फटने के बाद हिमाचल में तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. मंडी के सराज वैली में मौसम ने भारी तबाही मचाई है. सराज वैली के कोकलाह गांव के आठ घर पानी में बह गए हैं और उनके नामो निशान मिट गए हैं.